19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में डीलर के घर अपराधियों ने की लूटपाट व फायरिंग, तीन गिरफ्तार

पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ पंचायत के द्वारिका गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार शंकर साव के घर में अपराधियों ने लूटपाट किया.

पलामू : पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ पंचायत के द्वारिका गांव के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार शंकर साव के घर में अपराधियों ने लूटपाट किया. इस दौरान करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर अपराधी भाग निकले. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. यह घटना मंगलवार रात की है पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने इस घटना की पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी डीलर शंकर साव के घर पहुंचे. अपराधियों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन जब दरवाजा नहीं खोला गया तो अपराधियों ने दरवाजा को तोड़कर घर में घुस गए और लूटपाट किया. जब गांव के लोग इकट्ठा होने लगे तो इसकी भनक पाते ही अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले. पुलिस ने घटना स्थल से खोखा बरामद किया है. डीलर शंकर साव ने बताया कि कार्डधारियों के बीच अनाज वितरण का पैसा एवं सीएसपी का पैसा लेकर अपराधी भाग निकले.

इस घटना में अपराधियों ने करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. बताया जाता है कि डीलर शंकर साव का बेटा ग्राहक सेवा केद्र संचालित करता है. उनका एक पुत्र चतरा सांसद सुनील सिंह का प्रतिनिधि भी है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए सर्च अभियान तेज कर दिया है. इस मामले में डीलर शंकर साव ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व राशन वितरण के दौरान मतनाग के मंतोष यादव के साथ विवाद हुआ था. मामला थाना तक पहुंचा और समझौता भी हो गया था. उसके बाद भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. डीलर ने दो नामजद व अन्य अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मतनाग गांव से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें