मेदिनीनगर. पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दोकरा गांव में स्थित क्रशर प्लांट पर अपराधियों ने सात राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. घटना शुक्रवार की रात करीब 11 बजे की बतायी जाती है. जिस क्रशर पर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है, वह अशोक धानुका का बताया जाता है. प्लांट के मालिक अशोक धानुका रांची के रहनेवाले हैं. क्रशर पंचमुखी कोल माइंस एंड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से संचालित है. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया. पुलिस ने तीन खोखा भी बरामद किया है. लिया है. जानकारी के अनुसार छह अपराधी शुक्रवार कि रात करीब 11 बजे तीन बाइक से पहुंचे थे. अपराधियों ने क्रशर से करीब 200 मीटर की दूरी पर बाइक को अंधेरे में खड़ा कर दिया था. इसके बाद पैदल क्रशर के प्लांट परिसर में पहुंचे थे. सभी कपड़े से चेहरा को बांध रखा था और टोपी लगाये हुए थे. अपराधियों ने क्रशर पर मौजूद कर्मियों को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. क्रशर में काम करनेवाले तीन कर्मचारी खाना खा रहे थे. जैसे ही अपराधियों को प्रवेश करते हुए देखा, तो दो कर्मचारी भाग गये. इसी क्रम में अपराधियों ने एक कर्मी को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. उसका मोबाइल ले लिया. क्रशर के कर्मी को अपराधी अपने साथ ले जा रहे थे. उसने किसी तरह चकमा देकर भाग गया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि रंगदारी के लिए ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस ने कर्मियों से काम शुरू करने लिए कहा. फिलहाल क्रशर प्लांट पर कार्य शुरू हो गया. इस घटना में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हथियार भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटना का अंजाम दिया गया है. आरोपियों को पकड़ लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. जल्दी मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है