अपराधियों ने अस्पतालकर्मी को गोली मारी, बाइक व पर्स लूटा
श्री नारायण स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज, हालत खतरे से बाहर
मेदिनीनगर. शाहपुर-गढ़वा मुख्य पथ में भिखही मोड़ के पास अपराधियों ने बाइक सवार मुजफ्फर को गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसका इलाज नावाटोली स्थित श्री नारायण स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में चल रहा है. घटना गुरुवार रात करीब 10 की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार मुजफ्फर श्री नारायण स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में काम करता है. वह रात करीब नौ बजे अस्पताल से काम कर बाइक से घर गढ़वा लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने भिखही मोड़ के पास उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन मुजफ्फर ने बाइक को तेजी से भगाने की कोशिश की. जिसके बाद अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी. पैर में दो गोली लगने से मुजफ्फर वहीं गिर गया. इसके बाद अपराधी उसकी बाइक, मोबाइल व पर्स लेकर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मुजफ्फर को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुजफ्फर उक्त अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर का कर्मी है. वह प्रतिदिन अस्पताल से काम करने के बाद गढ़वा चला जाता था. चिकित्सकों के अनुसार मुजफ्फर की हालत खतरे से बाहर है. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही. घायल युवक से पूछताछ के बाद अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है