पलामू किला के जतरा मेला में उमड़ी भीड़

लोक आस्था का महापर्व छठ के पारण के दूसरे दिन राजा मेदिनी राय की याद में लगने वाला दो दिवसीय जतरा मेला शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 8:33 PM
an image

सतबरवा. लोक आस्था का महापर्व छठ के पारण के दूसरे दिन राजा मेदिनी राय की याद में लगने वाला दो दिवसीय जतरा मेला शुरू हुआ. ओरंगा नदी के तट पर पलामू किला के समीप फूलवरिया गांव में मेला का आयोजन हुआ. चेरो जनजातीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह उत्तर प्रदेश दुद्धी के पूर्व विधायक हरेराम सिंह चेरो ने मेला का उदघाटन किया. उन्होंने राजामेदिनी राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम में उनके शासन की लोकप्रियता का बखान किया. कहा कि वे ऐसे प्रतापी राजा थे. जो प्रजा के दुख-सुख का हमेशा ख्याल रखते थे. देश के नेताओं को उनके आदर्श जीवन से सीख लेना चाहिए. राजनीति में गिरावट आ गयी है. यह तभी दूर होगी, जब नेता जनता के प्रति जवाबदेह बनेंगे. उन्होंने बताया कि चेरो राजवंश का साम्राज्य रोहतास से लेकर पलामू तक फैला हुआ था. राजा मेदिनी राय ने वर्ष 1658 से लेकर 1674 तक शासन किया. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को अपनी सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए शिक्षा जरूरी है. शिक्षा से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है. मेला में आये लोगों ने नया व पुराना किला का भ्रमण किया. साथ ही झुला व थिएटर का आनंद उठाया. मेले के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह चेरो ने की. मौके पर पूर्व जिप सदस्य अर्जुन सिंह, पूर्व सीओ योगेश्वर सिंह, आनंद कुमार, भरदुल सिंह, आशुतोष सिंह, संतोष सिंह, अरविंद सिंह, उप मुखिया उमेश सिंह, अनिल सिंह, सुमन सिंह, संतु सिंह समेत काफी संख्या समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version