10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ जाने को लेकर रेलवे स्टेशन में उमड़ी भीड़

प्रयागराज महाकुंभ मेला में जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी रही.

मोहम्मदगंज. प्रयागराज महाकुंभ मेला में जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी रही. मालूम हो कि सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुक्रवार को कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया. इस ट्रेन में 22 डिब्बा लगा हुआ है, लेकिन महाकुंभ जाने के लिए काफी संख्या में यात्री स्टेशन पर इंतजार कर रहे थे. अपने निर्धारित समय पर यह ट्रेन जपला स्टेशन पर पहुंची. गाड़ी खड़ी होते ही ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. प्लेटफार्म यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था. यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए आरपीएफ के जवान सक्रिय हुए. यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन पर चढ़ाने के लिये जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ इतनी अधिक थी कि जेनरल बोगी में खड़ा होने के लिए भी जगह नहीं थी. ऐसी स्थिति में काफी संख्या में यात्री स्लीपर व एसी बोगी में भी सवार हो गये. मालूम हो कि महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रतिदिन हिंदू समाज के लोग प्रयागराज की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. सभी ट्रेनों में इन दिनों भीड़ चल रही है. आम दिनों का यह हाल है, तो सोचा जा सकता है कि माघ पूर्णिमा व शिवरात्री के दिन कुभ स्नान करने के लिये काफी संख्या में लोग प्रयागराज जायेंगे, उस समय ट्रेन में जगह का आलम क्या रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें