Loading election data...

सीएस ने छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 5:13 PM
an image

स्वास्थ्य विभाग का जिला स्तर पर बनेगा नियंत्रण कक्ष

10 मई को स्वास्थ्य विभाग का होगा मॉक ड्रिल

फोटो 2 डालपीएच- 1

मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉ राजेश अग्रवाल को निर्देश दिया कि अस्पताल में कार्य कर रहे सभी कर्मियों को ऑक्सीजन सिलिंडर खोलने को लेकर प्रशिक्षण दिया जाये, ताकि जरूरत पड़ने पर कोई भी कर्मी ऑक्सीजन रोगी को लगा सके. बताया कि चुनाव को लेकर किस तरह की तैयारी की गयी है. इसे लेकर 10 मई को मॉक ड्रिल किया जायेगा. निर्देश दिया कि दवा सहित जिस चीज की भी जरूरत हो. उसे लिस्ट बनाकर तुरंत भेजें. ताकि ससमय दवा व अन्य चीज उपलब्ध कराया जा सके. सीएस श्री कुमार ने बताया कि जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा. उसका मोबाइल नंबर जल्द ही सार्वजनिक रूप से जारी कर दिया जायेगा. ताकि कहीं से पूरे जिले से किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो. तो उस मोबाइल नंबर पर फोन कर सकते है. ताकि स्वास्थ्य संबंधी जरूरत को पूरा किया जा सके. बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में 20 बेड चुनाव को लेकर सुरक्षित रखा गया है. जबकि प्रत्येक पीएचसी में दो बेड, सीएचसी में 10 बेड व मेडिकल कॉलेज में 35 बेड सुरक्षित रखा गया है. बताया कि प्रत्येक पीएचसी पर एक एंबुलेंस उपलब्ध रहेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि आसपास में जो भी प्राइवेट हॉस्पिटल है. उनके एंबुलेंस व डॉक्टर के संपर्क में रहे. ताकि आपातकाल में जरूरत पड़ने पर चुनाव के दिन उपयोग किया जा सके. बताया कि प्रत्येक बूथ पर एक पारा कर्मी एक मेडिकल किट के साथ उपलब्ध रहेगा. हरेक आठ बूथ को जिले में चल रहे 171 आयुष्मान आरोग्य मंदिर से कनेक्ट रहेंगे. बताया कि पूरे जिले में 35 पीएचसी व 10 सीएचसी है. जहां पर डॉक्टर उपलब्ध है. पूरे जिले में कुल 80 डॉक्टर है. जिले में जितने भी सीएचसी है. वे ट्रॉमा सेंटर के रूप में काम करेंगे. पूरे जिले में 38 एंबुलेंस व 75 ममता वाहन रजिस्टर हैं जिसका प्रयोग चुनाव के दिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाएगा. बताया कि जितने भी प्राइवेट हॉस्पिटल है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि अपने यहां एंबुलेंस व डॉक्टर को चुनाव के दिन पूरी तरह तैयार रखें. ताकि जरूरत पड़ने पर उसकी मदद ली जा सके. सिविल सर्जन के द्वारा पूर्व में छतरपुर अनुमंडल अस्पताल में ओआरएस कॉर्नर बनाने का निर्देश दिया गया था. निरीक्षण में पाया गया कि उसका पालन किया जा रहा है. डॉ राजेश अग्रवाल ने बताया कि यहां प्रतिदिन जितने भी मरीज आते हैं. सभी को ओआरएस की पैकेट दी जाती है. जो युवा है उन्हें दो पैकेट व जो बच्चे हैं उन्हें एक पैकेट अस्पताल की तरफ से निःशुल्क दिया जाता है. बताया कि यहां प्रतिदिन डेढ़ सौ के करीब मरीज प्रतिदिन आते हैं. जिनका इलाज किया जाता है. बताया कि यहां अनुमंडल अस्पताल में 6 डॉक्टर उपलब्ध है. अनुमंडल अस्पताल में 6 बेड लू लगने वाले के लिए हमेशा तैयार रहता है. जिस कारण मरीज के लू लगने वाले मरीज जब अस्पताल में आते हैं. उनका तुरंत इलाज शुरू कर दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version