23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस ने सीएचसी में अव्यवस्था देख मेडिकल प्रभारी को हटाया

निरीक्षण में खुले में रखी मिली एंटी वेनम की 180 वाइल

मेदिनीनगर. पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को हरिहरगंज सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सांप काटने पर मरीजों को दी जाने वाली एंटी वेनम की 180 वाइल को खुले में अलमीरा के ऊपर रखा पाया. जबकि इस दवा को दो से आठ डिग्री तापमान में रखना था, ताकि खराब न हो. सीएस ने इसे लापरवाही बताते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुशवाहा को हटाने का आदेश दिया. कहा कि तत्काल इससे संबंधित पत्र भेजा जायेगा. उन्होंने डॉ गोपाल प्रसाद को प्रभार लेने का आदेश दिया. कहा कि इस तरह की घोर लापरवाही नहीं चलेगी. इतनी गर्मी में जिस तरह खुले में एंटी वेनम रखा गया है, उसे मरीज को देने के बाद कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने डॉ गोपाल प्रसाद को तत्काल फ्रिज खरीदने का निर्देश दिया. कहा कि एंटी वेनम की 20 वाइल रविवार को भेज दी जायेगी. सीएस ने सीएचसी के निरीक्षण के दौरान बाथरूम में गंदगी फैली देख काफी नाराजगी जतायी. कर्मियों को भी डांट-फटकार लगायी. कह कि दवा रहने के बावजूद उसका रख-रखाव सही ढंग से नहीं होता है. उन्होंने इस संबंध में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, फार्मासिस्ट व स्टोर कीपर से भी स्पष्टीकरण पूछा है. इसके बाद सीएस ने छतरपुर सीएचसी का भी निरीक्षण किया. वहां एंटी वेनम फ्रिज में रखी हुई थी. लेकिन उस पर बर्फ जमा हुआ था. इस पर सीएस ने कहा कि एंटी वेनम पर बर्फ नहीं होनी चाहिए. उसे सिर्फ दो से आठ डिग्री के तापमान में रखना है, नहीं तो दवा बर्बाद हो जाती है. उन्होंने बताया कि जब भी किसी व्यक्ति को सांप काटता है, तो उसे एंटी वेनम की 10 वाइल दी जाती है. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में एक मेडिकल अफसर को प्रशिक्षण भी दिया गया है. पिछले साल 187 सर्पदंश का मामला जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में आया था. जिनके मरीजों का इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें