15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Crime News : कोडरमा और देवघर के बाद अब हुसैनाबाद SDO का साइबर क्रिमिनल ने बनाया फर्जी फेसबुक एकाउंट, मांगे पैसे

Cyber Crime News, Jharkhand News, Palamu News, हुसैनाबाद (पलामू) : साइबर क्रिमिनल इन दिनों झारखंड के अधिकारियों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं. पिछले दिनों कोडरमा के डीसी और एसपी तथा देवघर डीसी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर पैसे की मांग की थी. वहीं, रविवार (7 फरवरी, 2021) को पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद SDO कमलेश्वर नारायण का फसेबुक एकाउंट हैक कर लिया. इसके बाद साइबर क्रिमिनल ने फर्जी आईडी बना कर उनके नाम से राशि की डिमांड की है.

Cyber Crime News, Jharkhand News, Palamu News, हुसैनाबाद (पलामू) : साइबर क्रिमिनल इन दिनों झारखंड के अधिकारियों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं. पिछले दिनों कोडरमा के डीसी और एसपी तथा देवघर डीसी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर पैसे की मांग की थी. वहीं, रविवार (7 फरवरी, 2021) को पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद SDO कमलेश्वर नारायण का फसेबुक एकाउंट हैक कर लिया. इसके बाद साइबर क्रिमिनल ने फर्जी आईडी बना कर उनके नाम से राशि की डिमांड की है.

इस संबंध में हुसैनाबाद SDO कमलेश्वर नारायण ने बताया की मित्रों द्वारा सूचना मिली कि आपका एकाउंट हैक कर राशि की मांग की जा रही है. इसके बाद हमने देखा तो वहीं पर कमेंट कर एलर्ट रहने की बात कही. SDO ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि साइबर क्रिमिनल की बातों में आने की किसी को जरूरत नहीं है. साइबर क्रिमिनल की बातों में आने से बचना चाहिए.

श्री नारायण ने कहा कि मेरा या किसी के एकाउंट से राशि की मांग की जाती है, तो सबसे पहले संपर्क कर ले. राशि देने की बात सोचना ही साइबर क्रिमिनल के चंगुल में फसना है. उन्होंने इस तरह बचने एवं सावधान रहने की अपील की है.

Also Read: नेवी ऑफिसर सूरज के महाराष्ट्र में जिंदा जलाने के मामले में पलामू सांसद गंभीर, CBI और सेना से जांच कराने की मांग की

बता दें कि पिछले दिनों देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री के नाम से भी फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर साइबर क्रिमिनल ने लोगों से पैसों की मांग की थी. जानकारी मिलने पर डीसी श्री भजंत्री ने भी ऐसे मैसेज पर किसी तरह का जवाब नहीं देने का आग्रह लोगों से किया था. इसके अलावा कोडरमा डीसी रमेश घोलप एवं एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब के नाम से भी पिछले दिनों साइबर क्रिमिनल ने फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर ठगी करने का प्रयास किया था.

हालांकि, जानकारी मिलते ही कोडरमा डीसी व एसपी ने खुद अपने-अपने फेसबुक वाॅल पर पोस्ट कर इस तरह के किसी भी संदेश से बचने की अपील लोगों से की थी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें