डालसा ने पीड़िता को उपलब्ध करायी सामग्री
सामूहिक दुष्कर्म मामले में डालसा ने लिया संज्ञान
मेदिनीनगर. पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में आर्केस्ट्रा देखकर घर लौट रही नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में डालसा ने संज्ञान लिया है. डालसा के अध्यक्ष व पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने गुरुवार को पीड़िता से मिलकर जिला प्रशासन से पीड़ित प्रतिकर की राशि शीघ्र दिलाने की पहल की. पीड़िता को तत्काल चार लाख रुपये प्रतिकर की राशि दी जायेगी. अर्पित श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता को तत्काल सहायता के रूप में लगभग 14 हजार रुपये की सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. इसमें कपड़ा, चप्पल, सैंडल, मच्छरदानी, बेडशीट व राशन इत्यादि शामिल है. इसके अलावा पीएलवी की सहायता से पीड़िता द्वारा पीड़ित प्रतिकर के तहत आवेदन किया गया है. जिसके तहत जिला प्रशासन से तत्काल चार लाख रुपये दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. इस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.