profilePicture

डालसा सचिव ने की पीएलवी के कार्यों की समीक्षा

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष व प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर बुधवार को समीक्षा बैठक हुई.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 12, 2025 9:00 PM
an image

मेदिनीनगर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष व प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर बुधवार को समीक्षा बैठक हुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने बैठक में पीएलवी के कार्यों की समीक्षा की. सचिव श्री श्रीवास्तव ने पीएलवी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि पीएलवी विधिक सेवा केंद्र पर मौजूद रहें और लोगों के मामलों के निस्तारण में सक्रिय सहयोग करें. इसके अलावा कार्य की प्रगति का रिपोर्ट ससमय प्राधीकरण को उपलब्ध करायें. लोगों को सरकारी योजना व डालसा के माध्यम से दी जानेवाली सुविधाओं का लाभ दिलाने की दिशा में सार्थक प्रयास करें. प्राधिकार के सचिव ने सभी पीएलवी को विधिक जागरूकता शिविर में भाग लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आम नागरिकाें को कानून व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें. जानकारी के अभाव में लोग न तो सरकारी योजना का लाभ ले पाते हैं और न ही वे अपने अधिकार को ही समझ पाते. महिलाओं व बच्चों को विशेष रूप से कानून व उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है. मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय, डालसा असिस्टेंट संजीव कुमार सिंह, महेंद्र नाथ सिंह, प्रमोद शुक्ला, देवराज शर्मा, सुमंत मेहता, नंदलाल मेहता, सूर्यदेव यादव, ऋषि कुमार, रजी अहमद, सनोज कुमार, बसंती कुमारी सहित कई पीएलवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version