डालटनगंज रेलवे स्टेशन का 29 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प, खुलेगा कोच रेस्टोरेंट
डालटनगंज रेलवे स्टेशन का गति शक्ति यूनिट के द्वारा कायाकल्प किया जायेगा. इसके तहत पुराने स्टेशन के बगल में बने फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा.
मेदिनीनगर. डालटनगंज रेलवे स्टेशन का गति शक्ति यूनिट के द्वारा कायाकल्प किया जायेगा. इसके तहत पुराने स्टेशन के बगल में बने फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए टेंडर भी रेलवे के द्वारा निकाला गया है. वर्तमान में बने फुट ओवर ब्रिज तीन मीटर से भी कम है. इस फुट ओवर ब्रिज को पूरी तरह से तोड़ कर 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया जायेगा. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी. फुट ओवर ब्रिज टिकट काउंटर के बगल से शुरू होकर एक नंबर प्लेटफार्म, दो नंबर प्लेटफार्म व तीन नंबर प्लेटफार्म पर भी जायेगा. इससे स्टेशन के पिछले वाले हिस्से में भी निकला जा सकता है. नये फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए फुट ओवर ब्रिज को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति इधर से उधर ना जा सके. रेलवे अधिकारियों के अनुसार फुट ओवर ब्रिज को लोहे के प्लेट से वेल्डिंग कर बंद किया गया है. इसके बावजूद भी लोग उसे पार कर रहे हैं. हालांकि फुट ओवर ब्रिज को बंद कर देने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही रेलवे के द्वारा पार्किंग भी नये तरीके से बनायी जायेगी. स्टेशन से जुड़ी जितनी भी सड़कें हैं, उनका निर्माण किया जायेगा. सड़क के दोनों ओर नाली बनायी जायेगी. रेलवे अधिकारी ने बताया कि बड़े स्टेशनों की तर्ज पर कोच रेस्टोरेंट का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए आरपीएफ के बगल में खाली पड़ी जमीन का इस्तेमाल किया जायेगा. रेलवे अधिकारी के अनुसार रेलवे के एक पूरी कोच को होटलनुमा बना कर रखा जायेगा. जिसमें लोग बैठ कर खाना खा सकते हैं. रेलवे कोच रेस्टोरेंट के सामने पूरी तरह से सफाई की व्यवस्था रखी जायेगी. लोगों के बैठने की व्यवस्था बाहर में की जायेगी. कोच रेस्टोरेंट के अंदर जगह नहीं रहने पर बाहर में इंतजार करेंगे और खाली होने के बाद कोच रेस्टोरेंट के अंदर जाकर खाना खा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है