डालटनगंज की 20 राउंड, पांकी, विश्रामपुर, छतरपुर एवं हुसैनाबाद की मतगणना 19-19 राउंड में होगी

जिले के डालटनगंज, पांकी, विश्रामपुर, छतरपुर व हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग हॉल में मतगणना की व्यवस्था की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 8:19 PM
an image

मेदिनीनगर. झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में पलामू में 13 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित तिथि 23 नवंबर को मतगणना होनी है. जीएलए कॉलेज कैपस में मतगणना स्थल बनाया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन की देखरेख में मतगणना की तैयारी की जा रही है. मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जिले के डालटनगंज, पांकी, विश्रामपुर, छतरपुर व हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग हॉल में मतगणना की व्यवस्था की गयी है. मालूम हो कि 1796 बूथों पर मतदान हुआ है. जिला प्रशासन ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिए रोड मैप तैयार किया है. इसके मुताबिक 96 राउंड में सभी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य पूरा किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक डालटनगंज विस क्षेत्र के मतों की गिनती का कार्य 20 राउंड में संपन्न होगा. इसके अलावा पांकी, विश्रामपुर, छतरपुर एवं हुसैनाबाद विस क्षेत्र की मतगणना 19-19 राउंड में संपन्न होगी. मतगणना के लिए अलग-अलग जगहों पर विधानसभावार टेबल बनाया गया है. डालटनगंज विस क्षेत्र के लिए 22, पांकी के लिए 18, विश्रामपुर के लिए 20, छतरपुर व हुसैनाबाद के लिए 18 – 18 टेबल बनाये गये है. इसी तरह पोस्टल बैलेट से प्राप्त मतों की गिनती के लिए आठ-आठ टेबल बनाया गया है. इटीबीपीएस से प्राप्त मतों की गणना का कार्य 12 टेबल पर होगा. 23 नवंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू किया जायेगा. सोमवार को डीडीसी शब्बीर अहमद व नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने जीएलए कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कार्य की तैयारी का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version