सरना स्थल की जगह श्मशान घाट और डैम की घेराबंदी हो रही, ग्रामीणों में आक्रोश

प्रखंड की नवडीहा वन पंचायत के परसावां गांव में कल्याण विभाग द्वारा सरना स्थल के चहारदीवारी निर्माण गलत स्थान पर किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 9:04 PM

पांकी. प्रखंड की नवडीहा वन पंचायत के परसावां गांव में कल्याण विभाग द्वारा सरना स्थल के चहारदीवारी निर्माण गलत स्थान पर किया जा रहा है. आरोप है कि सरना स्थल की चाहारदीवारी निर्माण करने की जगह दूसरे स्थान पर श्मशान घाट और डैम की ही चहारदीवारी बनायी जा रही है. रोक के बावजूद धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी है. निर्माण कार्य में भी गुणवत्ता का ख़्याल नहीं रखा जा रहा है. घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. 10 एमएम सरिया की जगह 8 एमएम सरिया का उपयोग हो रहा है. सरना स्थल का चहारदीवारी निर्माण लाभुक समिति के माध्यम से हो रहा है, लेकिन ठेकेदारी दूसरे समाज के लोग कर रहे हैं. लाभुक समिति के अध्यक्ष देवचन उरांव ने बताया कि कैसे काम पास हुआ, उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सिर्फ मुझे बैंक से पैसा निकालना रहता है, शेष पूरा कार्य दूसरे लोग करते हैं. यह सब विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पांकी सीओ राजकुंवर सिंह जांच करने परसावां गांव गये थे. लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. आरोप है कि सीओ राजकुंवर सिंह के इशारे धड़ल्ले से गलत जगह पर चहारदीवारी निर्माण कार्य कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने श्मशान घाट और डैम को घेराबंदी कर देने से जहां किसानों को सिंचाई करने में परेशानी होगी, वही पशुओं के लिए बड़ा संकट उत्पन्न हो जायेगा. जिस जगह पर चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है, वहां सरना पूजा होती ही नहीं है. वहां भुइयां समाज का श्मशान घाट है और बगल में डैम है. गलत जगह पर चहारदीवारी निर्माण किये जाने से आदिवासी समाज में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. संजय उरांव, कृष्ण उरांव, बालकिशुन उरांव, श्यामसुंदर उरांव, बैजू उरांव, रामविलास उरांव, पिंटू उरांव समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग गलत तरीके से परसावां गांव के नाम पर सरना स्थल की चहारदीवारी निर्माण की योजना को स्वीकृत करा ली. ग्रामीणों ने पलामू उपायुक्त शशि रंजन को आवेदन देकर मामले की जांच करने और दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिये आवेदन में कहा है कि कल्याण विभाग की पदाधिकारी सेवाराम साहू, पांकी सीओ राजकुंवर सिंह, जेई दिनेश कुमार की मिलीभगत से गलत जगह पर अनुपयोगी स्थान पर चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है. इस संबंध में जेई दिनेश कुमार ने बताया कि पांकी के परसावां में सरना स्थल की चहारदीवारी निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत है. निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है. यदि रोक के बावजूद निर्माण हो रहा है, तो गलत बात है.भुगतान पर रोक लगा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version