चुनाव के दौरान जेएस कॉलेज में क्षतिग्रस्त सामान होंगे दुरुस्त

उप निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया कमरों का जायजा, क्षतिग्रस्त सामानों को देखा

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 10:10 PM

मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव के दौरान बाहर से आये जवानों को जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में ठहराया गया था. इस दौरान कॉलेज के वायरिंग, पंखा को काफी नुकसान हुआ था. शौचालय भी जाम हो गये थे. जिसे लेकर जेएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय ने विवि को पत्र लिखा था. उन्होंने पत्र में बताया था कि कॉलेज में बिजली व पानी की समस्या रहने के कारण यूजी की परीक्षा लेना संभव नहीं है. इस संबंध में प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर छपी थी. जिसके बाद उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग ने मंगलवार को जनता शिवरात्रि कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान कई कमरों में बिजली का तार व बोर्ड उखड़ा हुआ पाया गया. शौचालय पूरी तरह जाम दिखे. कई पंखे जले हुए थे. वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो गया था. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने प्राचार्य से कॉलेज में हुई क्षति की पूरी जानकारी मांगी है, ताकि उसे दुरुस्त कराया जा सके. उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अखबार से छपी खबर से जानकारी मिली है कि जेएस कॉलेज में जवानों के ठहरने के दौरान काफी नुकसान हुआ है. उसे अविलंब दुरुस्त कराया जाये. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कॉलेज के सभी कमरों में जाकर बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही शौचालयों का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि शौचालय की सफाई के लिए नगर निगम को पत्र लिखा जा रहा है. कॉलेज में जो भी क्षति हुई है, उसे ठीक करा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version