18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारदीय नवरात्र पर डांडिया नाइट आठ व नौ अक्तूबर को

धूम फेम रिमी सेन व नच बलिए फेम रश्मि देसाई बिखेरेंगी जलवा

मेदिनीनगर. पलामू चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग की अध्यक्ष संध्या ने कहा कि नवरात्र में इस बार भी शहर में धमाल मचेगा. पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी फिल्म जगत की नामचीन अभिनेत्रियां शहर की महिलाओं के साथ डांडिया में अपना जलवा बिखेरेंगी. संध्या ने कहा कि इस बार की डांडिया नाइट में धूम एवं फिर हेराफेरी जैसी सुपरहिट फिल्म की स्टार रिमी सेन एवं उतरन, बिग बॉस व नच बलिये फेम (टीवी स्टार) रश्मि देसाई धूम मचायेंगी. यह डांडिया नाइट आठ एवं नौ अक्तूबर को आयोजित होगा. मुंबई की मशहूर महिला डीजे प्लेयर एवं स्टार नाइट की एंकर शहरवासियों का मनोरंजन करेंगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व मेयर अरुणा शंकर करेंगी. उन्होंने बताया कि आमंत्रण पत्र होटल शिवाय ब्लू, नवदीप वस्त्रालय, आनंद मोटर्स एवं गांधी उद्यान दिल्ली दरबार में 28 तारीख से उपलब्ध होगा. इस बार कार्यक्रम में स्पॉन्सर द्वारा तीन बेस्ट डांडिया कपल एवं दो डांडिया क्वीन अवार्ड भी दिया जायेगा. आयोजन में पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है. सहयोगी कोमल अग्रवाल, शिवानी आनंद, रंजीता, टीना आनंद, सिमरन कौर, आलिया सिंघानिया, आरती आनंद, पूजा भिवानिया, प्रियंका सिंघानिया, गुंजन अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, प्रभुराज गुप्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें