बेटी को छेड़ा, बचाने गयी मां के साथ मारपीट

अनुमंडल क्षेत्र के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ छेड़खानी करने और ऐसा करने से रोकने पर उसकी मां के साथ मारपीट की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 8:45 PM
an image

छतरपुर. अनुमंडल क्षेत्र के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ छेड़खानी करने और ऐसा करने से रोकने पर उसकी मां के साथ मारपीट की गयी है. इस संबंध में युवती की मां ने मामला दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है. आरोप लगाया है कि गुलाबझरी निवासी हरिओम बैठा नशे की हालत में उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें करने का प्रयास किया और जब उसने शोर मचाया, तो वह भाग गया. इसके बाद पुनः अपने परिजनो के साथ लाठी-डंडा और टांगी लेकर आया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से टांगी से मेरे सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गयी. मारपीट करने वालों में हरिओम बैठा, ईश्वरी बैठा, शांति देवी, ऊषा देवी, रूपवती देवी सभी गुलाबझरी निवासी शामिल हैं. घायल मां और बेटी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में किया गया. इधर हरिओम बैठा ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप को झूठा बताया है. ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था. उसी को लेकर झूठा आरोप लगा कर उसे फंसाया जा रहा है. इस संबंध में नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है और दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. इसके बाद ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version