समाज निर्माण में भी आगे आयें बेटियां

पलामू शौंडिक समाज मेदिनीनगर इकाई की बैठक में पूर्व अरुणा शंकर ने कहा

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:20 PM

मेदिनीनगर. पलामू शौंडिक समाज मेदिनीनगर इकाई की बैठक रविवार को होटल ज्योतिलोक में हुई. मुख्य अतिथि पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि हमारा समाज हर समाज के सुख-दुख में साथ रहता है. बिना भेदभाव के सभी को रोजगार देता है. हर वर्ग की जरूरत पूरी करता है. उसी का नतीजा है कि हर समाज के लोगों ने मिलकर आपके समाज की बेटी को बिना किसी जाति भेदभाव किये शहर का प्रथम मेयर बना दिया. श्रीमती शंकर ने कहा कि अपने समाज के लोग सिर्फ बेटों पर ही नहीं, बेटियों पर भी भरोसा करें. उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में भी आगे आने का मौका दें. अब तो सरकार ने भी राजनीतिक क्षेत्र में 33 प्रतिशत महिला बिल पास कर दी है. अब लोकसभा से लेकर विधानसभा तक महिलाएं अपनी बातें प्रमुखता से रख पायेंगी. संस्था के संरक्षक आनंद शंकर ने कहा कि समाज के भवन का निर्माण जल्द पूरा करें. जहां भी सहयोग की आवश्यकता होगी, उनका परिवार आगे रहेगा. अध्यक्ष सतीश साहू ने कहा कि डालटनगंज क्षेत्र में हमारे समाज की संख्या बढ़ते जा रही है, क्योंकि प्रमंडल मुख्यालय होने के कारण दूर दराज से कई परिवार बच्चों की शिक्षा व व्यवसाय के लिए तेजी से शहरी क्षेत्र में बस रहे हैं. डालटनगंज विधानसभा में समाज की आबादी 22 हजार से अधिक है. उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य एजेंडा पलामू प्रमंडल के हर विधानसभा में बैठक कर अपनी जाति का विधानसभावार सर्वेक्षण, अधूरे पड़े समाज के भवन को पूर्ण कराना व समाज के मिलन समारोह पर विचार करना है. इससे पूर्व अध्यक्ष सतीश साहू एवं सतबरवा की भाजपा नेत्री प्रीति गुप्ता ने बुके एवं शॉल देकर अतिथियों का स्वागत किया. संचालन संजय गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन राधेश्याम प्रसाद ने किया. मौके पर संजय प्रसाद, अनिल गुप्ता सलतुआ, संदीप प्रसाद सतबरवा, संतोष गुप्ता, मनोज चैनपुर, शशि प्रसाद सोहसा, मिथिलेश प्रसाद गुप्ता, रूपेश कुमार, सिंधु गुप्ता, प्रो विजय गुप्ता, रघुनाथ प्रसाद, अवध प्रसाद, सुनील गुप्ता, सुशील गुप्ता, अधिवक्ता अखिलेश प्रसाद, अधिवक्ता सत्येंद्र प्रसाद सहित चैनपुर, शाहपुर, सतबरवा, पोलपोल, मेदिनीनगर, भंडरिया, बरगढ़ व रामगढ़ से काफी संख्या में प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version