वॉलीबॉल मेंं डीएवी डालटनगंज की टीम विजेता
डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स संकुल स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता
मेदिनीनगर. डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के संकुल स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल डालटनगंज की 17 वर्ष आयु वर्ग की बालक टीम विजेता घोषित हुई. डीएवी स्कूल डालटनगंज ने डीएवी पब्लिक स्कूल सिमडेगा को पराजित किया. वहीं 19 वर्ष आयु वर्ग की बालिका वर्ग में टीम उपविजेता रही. डीएवी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर विजेता रहा. मैच डीएवी भवनाथपुर में खेला जा रहा है. विजेता प्रतिभागियों को भवनाथपुर ग्रुप ऑफ माइंस (सेल) के महाप्रबंधक मनोज कुमार, उप महाप्रबंधक एसयू मेडा, डिप्टी मैनेजर बुल्लू दिग्गल, डीएवी पब्लिक स्कूल डालटनगंज के प्राचार्य डॉ जीएन खान ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. डॉ खान ने विजेता टीमों को अभी से ही राज्य स्तर की प्रतियोगिता की तैयारी में जुट जाने को कहा. मौके पर बीपीडीएवी पब्लिक स्कूल गढ़वा के प्राचार्य अजय कुमार चौबे, डीएवी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर के प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा, डीएवी पब्लिक स्कूल सिमडेगा के प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा उपस्थित थे.
संत मरियम स्कूल के रोशन को बेस्ट झारखंड फाइटर अवॉर्ड :
राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में संत मरियम स्कूल के रोशन कुमार ने धनबाद और बोकारो जिला के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. रोशन को बेस्ट फाइटर अवॉर्ड मिला है. रौशन ने रामगढ़, चाईबासा की टीम को हरा कर बेस्ट फाइटर अवॉर्ड जीता. वहीं सनी कुमार और अभिषेक कुमार की टीम ने स्वर्ण पदक जीता. आर्यन पांडेय और अतुल सिंह ने अंडर 11 में टीम स्वर्ण पदक जीता. आयोजन 20 व 21 जुलाई को धनबाद के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में किया गया था. जीत के बाद खिलाड़ियों का स्कूल प्रबंधन ने स्वागत किया. प्रधानाचार्य कुमार आदर्श ने कहा कि गतका भारत का स्वदेशी खेल है. इस खेल में बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर अपना भविष्य बना रहे हैं. स्कूल के शारीरिक शिक्षक सह पलामू गतका संघ के सचिव सुमित बर्मन ने कहा कि इन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्र स्तरीय गतका प्रतियोगिता के लिए किया गया हैं. जो 21 से 27 अगस्त तक पंजाब में होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है