डीसी ने मृतकों के आश्रितों को दिया चेक

निर्वाचन कार्य के दौरान तीन लोगों की हुई थी मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:02 PM

मेदिनीनगर. पलामू डीसी शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में लोकसभा चुनाव में निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति के दौरान मृत कर्मियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में 15 लाख का चेक सौंपा. डीसी ने स्तरोन्नत उच्च विद्यालय, कटैया, हरिहरगंज के सहायक अध्यापक अखिलेश पटेल की आश्रिता सुनीता देवी, गृह रक्षक विधानचंद्र तिवारी की आश्रिता प्रभावती देवी व राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैनाबाद के अवध किशोर राम की आश्रिता सोनी देवी को चेक सौंपा. वहीं जिला बल के आरक्षी नं 154 नित्यानंद महतो की आश्रिता पिंकी देवी को भी चेक दिया गया. मालूम हो कि अवध किशोर राम पांच मई को निर्वाचन कार्य में ट्रेनिंग के लिए आये थे. उसके बाद छह मई की रात उनकी मृत्यु हो गयी थी. जबकि अखिलेश पटेल की 15 अप्रैल को दुर्घटना में मौत हो गयी थी. वे ट्रेनिंग के लिए हरिहरगंज से डालटनगंज जा रहे थे. जबकि नित्यानंद महतो पुलिस लाइन के पास पेड़ गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसके बाद 22 जून को एम्स, दिल्ली में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version