निकाय चुनाव में पिछड़े वर्गों के आरक्षण को लेकर सर्वे का निर्देश
गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशि रंजन ने नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक की.
लीड…ओके ::: निकाय चुनाव में पिछड़े वर्गों के आरक्षण को लेकर सर्वे कराने का निर्देश
नगर निकाय चुनाव को लेकर डीसी ने की अधिकारियों के साथ बैठक
नगर निकाय चुनाव में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण का होगा निर्धारणप्रतिनिधि, मेदिनीनगर
बैठक में डीसी श्री रंजन ने पिछड़ा वर्ग के लोगों को चुनाव में आरक्षण देने के लिए सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक सर्वे का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने जिले के सभी नगर निकाय पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में पिछड़े वर्गों के सर्वे कार्य के लिए प्रगणक, पर्यवेक्षक एवं अनुश्रवण समिति का गठन करने का निर्देश दिया. वर्चुअल बैठक में डीसी श्री रंजन ने निकाय पदाधिकारियों को मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन करने और डोर-टू-डोर सर्वे कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया. जरूरत के अनुसार सर्वे प्रपत्रों की छपाई व मुद्रण कराने का निर्देश दिया गया. डीसी श्री रंजन ने कहा कि आयोग ने नगर निकाय चुनाव में पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने से संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए तिथि निर्धारित की है. उन्होंने आयोग के द्वारा निर्धारित तिथि तक सर्वे कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. मौके पर डीआरडीए निदेशक के अलावा सीओ, नगर निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन एवं अन्य नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है