22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने किया मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, दिये निर्देश

झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत 23 नवंबर को मतगणना होनी है. पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में जीएलए कॉलेज परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया है.

मेदिनीनगर. झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत 23 नवंबर को मतगणना होनी है. पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में जीएलए कॉलेज परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया है. मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन ने मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. मौके पर डीडीसी शब्बीर अहमद, नगर निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन, पांकी विस क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीएसओ प्रीति किस्को, उपनिर्वाचन पदाधिकारी उदय रजक मौजूद थे. डीसी श्री रंजन ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने पदाधिकारियों के साथ विधानसभावार मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. मतगणना को लेकर स्थल पर की गयी आवश्यक तैयारी की जानकारी ली. उन्होंने मतगणना हाल में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने एवं बैरिकेडिंग कराने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया. मतगणना टेबल पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने सहित अन्य सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. डीसी श्री रंजन ने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी. इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिया गया. विधि व्यवस्था संधारण के लिए डीसी श्री रंजन ने आवश्यक निर्देश दिया. मतगणना कर्मियों को समय पर नास्ता व भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन हर हाल में किया जाना चाहिए. आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक मतगणना केंद्र पर आवश्यक सुविधा व व्यवस्था उपलब्ध कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें