डीसी ने कोषागार का किया निरीक्षण
स्ट्रांग रूम का ऑडिट कराने का निर्देश
मेदिनीनगर. डीसी शशि रंजन ने गुरुवार को जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान स्टॉक पंजी, स्टांप पंजी, वज्रगृह, सुरक्षा गार्ड, स्ट्रांग रूम, चेस्ट रूम सहित अन्य कीमती सामानों एवं कागजातों का अवलोकन किया. उनकी पंजियों की मिलान की. डीसी ने स्ट्रांग रूम का ऑडिट कराने का निर्देश दिया. कोषागार भवन, फर्नीचर, अग्निशमन से संबंधित उपकरण एवं आइटी उपकरणों का ऑडिट कर अनुपयोगी सामानों को नियमानुसार निबटाने को लेकर कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया. स्टोर रूम में अनावश्यक सामान का सत्यापन कर हटाने की बात कही. पूरे कार्यालय में साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने को लेकर टीओ को निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता कुंदन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है