16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवी धाम पहुंचे डीसी, कहा- पर्यटक स्थल के रूप में होगा विकसित, भीम चूल्हा का भी समुचित विकास

Jharkhand news, Palamu news : पलामू डीसी शशि रंजन सपरिवार हैदरनगर स्थित प्रसिद्ध देवी धाम पहुंचे. इस दौरान परिवार संग उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. डीसी ने देवी धाम परिसर में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया. प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह बीडीओ राहुल देव को कई निर्देश दिये. उन्होंने मंदिर परिसर के बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करने की बातें कहीं. वहीं, प्रसिद्ध देवी धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की बातें कही. इसके अलावा डीसी मोहम्मदगंज स्थित पर्यटक स्थल भीम चूल्हा का भी भ्रमण किया. इस इस स्थल के समुचित विकास की भी बातें कही.

Jharkhand news, Palamu news : हैदरनगर (पलामू) : पलामू डीसी शशि रंजन सपरिवार हैदरनगर स्थित प्रसिद्ध देवी धाम पहुंचे. इस दौरान परिवार संग उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. डीसी ने देवी धाम परिसर में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया. प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह बीडीओ राहुल देव को कई निर्देश दिये. उन्होंने मंदिर परिसर के बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करने की बातें कहीं. वहीं, प्रसिद्ध देवी धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की बातें कही. इसके अलावा डीसी मोहम्मदगंज स्थित पर्यटक स्थल भीम चूल्हा का भी भ्रमण किया. इस इस स्थल के समुचित विकास की भी बातें कही.

डीसी श्री रंजन ने कहा कि हैदनगर स्थित प्रसिद्ध देवी धाम में देश के कोने- कोने से श्रद्धालु आते हैं. उनके रहने एवं अन्य सुविधाओं की मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि बगल के बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण के साथ घाट के निर्माण का आश्वासन दिया.

Also Read: मां दुर्गा की आराधना में लीन सीएम हेमंत सोरेन, राज्यवासियों की खुशहाली की मांगी दुआ, देखें Pics

उन्होंने कहा कि देवी धाम प्रबंध समिति काफी बेहतर कार्य कर रही है. देवी धाम परिसर की साफ- सफाई का निर्देश समिति के सचिव को दिया गया है. देवी धाम परिसर में और प्रकाश की व्यवस्था के साथ साथ यहां आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसे आम लोगों के घूमने और टहलने के लायक बनाया जायेगा.

उन्होंने कहा कि देवी धाम परिसर के संस्कार भवन को आमलोगों के लिए 15 नवंबर, 2020 से खोला जा सकता है. उन्होंने प्रबंध समिति से कहा कि वो आने वाले श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क लगाने की हिदायत दें. कोरोना वाइरस संक्रमण से बचने का यही विकल्प है. मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह बीडीओ राहुल देव, सचिव रामाश्रय सिंह, कोषाध्यक्ष रवींद्र सिंह, पुजारी सुरेंद्र दास त्यागी समेत कई लोग उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें