डीसी ने डीएसओ व डीसीओ से मांगा स्पष्टीकरण
राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के कार्यक्रम से अनुपस्थित रहना डीएसओ और डीसीओ को महंगा पड़ा.
मेदिनीनगर.
राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के कार्यक्रम से अनुपस्थित रहना डीएसओ और डीसीओ को महंगा पड़ा. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पलामू के डीसी शशि रंजन ने जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु से स्पष्टीकरण मांगा है. मालूम हो कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत जिले के सभी पैक्सों में 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति कार्य शुरू होना था.इसे लेकर पूर्व में आयोजित बैठक में डीसी शशि रंजन ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया था कि सांसद, विधायक व स्थानीय जनप्रतिनिधि को कार्यक्रम में आमंत्रित करें और उनकी उपस्थिति में धान क्रय कार्य शुरू कराये. इस मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने जिले के सभी बीडीओ व सीओ को पत्र भेजा था.बताया जाता है कि 15 दिसंबर को राज्य के वित्त मंत्री पाटन प्रखंड के किशुनपुर पैक्स में धान अधिप्राप्ति के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे.लेकिन जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु व जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा अनुपस्थित थे. वित्त मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पदाधिकारियों की कार्य संस्कृति पर सवाल उठाया. उन्होंने डीएसओ और डीसीओ की लापरवाही व मनमानी पर अप्रसन्नता जाहिर किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है