डीसी ने देर रात शहर का किया भ्रमण, ठंड से ठिठुरते गरीबों को दिया कंबल

शनिवार की देर रात पलामू डीसी शशि रंजन ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:22 PM

मेदिनीनगर. शनिवार की देर रात पलामू डीसी शशि रंजन ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. पलामू में पिछले एक सप्ताह से ठंड का प्रकोप कहर ढा रहा है. इससे सड़क किनारे रहने वाले गरीब व मजदूर वर्ग के लोग काफी प्रभावित हैं. प्रभात खबर ने पिछले दिनों ठंड में गरीबों के बीच कंबल का वितरण नहीं होने से संबंधित खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ. शनिवार की रात्रि में डीसी ने नगर निगम द्वारा संचालित सरकारी बस डिपो स्थित आश्रय गृह का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वहां उपलब्ध बेड, कंबलों की संख्या, रूम हीटर, शौचालय आदि का जायज़ा लिया. नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने डीसी को आश्रय गृह के के बारे में जानकारी दी. डीसी श्री रंजन ने नगर आयुक्त को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इस ठंड में ज़रूरतमंदों को आश्रय गृह में किसी तरह की कोई समस्या न हो. डीसी श्री रंजन ने रेलवे स्टेशन परिसर, अम्बेडकर पार्क, बाजार के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस क्रम में उन्होंने सड़क पर दोना-पत्ता बेचनेवालों के साथ बातचीत की व उनके बीच 30 से अधिक कंबल का वितरण किया. स्टेशन परिसर में असहाय व जरूतमंदो के बीच कंबल वितरण के बाद शहर में अलाव की व्यवस्था का अवलोकन करने के उद्देश्य से डीसी स्टेशन रोड से पैदल ही अपने आवास पहुंचे. इस दौरान वे बेलवाटिका चौक, नावाटोली, सद्दीक चौक सहित अन्य स्थानों से होते हुए आवास पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने सभी स्थानों पर कंबल वितरण किया. साथ ही कई शहरवासियों से संवाद भी स्थापित किया. इस पूरे निरीक्षण कार्यक्रम में नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर सतीश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version