विश्रामपुर. पलामू के उपविकास आयुक्त मोहम्मद साबिर अहमद ने बुधवार को विश्रामपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड सह अंचल कर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. श्री अहमद ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. जिसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, अबुआ आवास सहित कई विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसके बाद डीडीसी ने नप क्षेत्र के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने बच्चों के बीच वितरित किये गये स्वेटरों की गुणवत्ता का जांच की. उन्होंने कहा कि स्वेटर की गुणवत्ता की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके आलोक में जांच की गयी. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रसाद, बीडीओ राजीव कुमार सिंह, सीओ राकेश तिवारी, सेविका शारदा मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है