दो युवकों के शव मिले, हत्या की आंशका
पलामू जिले के चैनपुर व पांकी थाना क्षेत्र से पुलिस ने बरामद किया शव, मामले की छानबीन शुरू
मेदिनीनगर/चैनपुर. पलामू जिले के चैनपुर व पांकी थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो युवकों का शव बरामद किया है. दोनों की हत्या की आशंका जतायी गयी है. इस संबंध में परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस अनुसंधान में जुटी है. पहली घटना चैनपुर थाना क्षेत्र की है. यहां के खोहरी मध्य विद्यालय के पास सड़क किनारे से शनिवार को 23 वर्षीय लक्की कुमार का शव बरामद किया गया. लक्की शाहपुर का रहने वाला था. उसका सिर प्लास्टिक के बोरे से बंधा हुआ था. वहीं गले में रस्सी लिपटा था. सिर पर तेजधार हथियार से वार का निशान था. सुबह शव देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पंचायत के मुखिया दीनानाथ मांझी को दी. मुखिया ने तत्काल इसकी सूचना चैनपुर थाना को दूरभाष पर दी. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है. छानबीन शुरू कर दी गयी है. मृतक शाहपुर का रहने वाला था. वह बंदुआ पंचायत कैसे पहुंचा, इसका पता लगाया जा रहा है. वहीं मृतक के पिता गोल्डन चंद्रवंशी ने बताया कि लक्की हेड पोस्ट ऑफिस के नजदीक चंदन बिरयानी नामक दुकान चलाता था. शनिवार को उसकी मौत की जानकारी मिली. वह घर से कब और क्यों निकला था, उन्हें जानकारी नहीं है. वहीं दोस्त राहुल चंद्रवंशी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक लक्की उसके साथ था. उसके बाद वह खाना खाने के लिए घर चला गया. लेकिन घर में खाना नहीं बनने के कारण वह लौट आया. इसके बाद अपने चाचा की दुकान पर बिरयानी खायी. इसके बाद शाम चार बजे लक्की चैनपुर के पवन कुमार, कांदु मोहल्ला के रोहित कुमार, विक्की कुमार, अश्विनी कुमार एवं बाबा तिवारी के साथ दो बाइक से घूमने निकल गया. लेकिन वापस नहीं लौटा. रात करीब 10 बजे उसे फोन किया, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. पुलिस को अभी तक लक्की की बाइक (जेएच03एएन-7690) का पता नहीं चल पाया है. उसने आशंका जतायी है कि लक्की की गोली मारकर हत्या की गयी है. राहुल ने बताया कि 15 दिन पूर्व पवन एवं लक्की का विवाद शहर थाना के रहने वाले लकी उर्फ देवा, छवि कुमार एवं गोलू कुमार के साथ हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं दूसरी घटना में पांकी थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक के पास डाक बंगला से शनिवार को सोनू ठाकुर नामक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. सोनू ठाकुर पांकी का रहने वाला था. उसके गले में जख्म का निशान है. वह शुक्रवार से घर से लापता था. उसकी मां ने पुलिस को बताया कि सोनू ने एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये कर्ज लिया था. उस व्यक्ति का पुत्र सोनू को पैसा लौटाने की धमकी देकर गया था. जिसके बाद से सोनू तनाव में था. उसने सोनू ठाकुर की हत्या की आशंका जतायी है. पांकी थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक की मां के फर्द बयान के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है