कुएं में मिला विक्षिप्त युवक का शव

मृतक की पहचान गांव के 20 वर्षीय अरविंद कुमार के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:13 PM

छतरपुर. नगर पंचायत के मदनपुर के रविदास टोला स्थित एक कुएं से एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान गांव के संतोष राम के 20 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि अरविंद विक्षिप्त था. वह घर में नहीं रहकर गांव में घूमता रहता था. रात में भी जहां-तहां सो जाता था. संभवत वह रात में कुआं के किनारे सो गया होगा अौर नींद में करवट लेने से कुएं में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. करंट की चपेट में आने से महिला की मौत छतरपुर. थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव की प्रमिला देवी (50 वर्ष, पति रामविलास यादव) की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. पुत्र मनोज कुमार यादव ने बताया कि रविवार की शाम करीब 7:30 बजे मां प्रमिला देवी घर के आंगन में सोने के लिए चारपाई लगाने के बाद पंखा लगाने के लिए बिना प्लग वाले तार को होल्डर में लगा रही थी. इसी दौरान उसका हाथ नंगे तार के संपर्क में आ गया. जिसके कारण उसे करंट का जोरदार झटका लगा. वह जमीन पर गिर पड़ी. घटना के वक्त वहां मौजूद छोटे भाई की पत्नी उसे उठाने गयी. लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद उसने घटना की जानकारी घर के अन्य सदस्यों को दी. इधर, पुलिस ने घटना की सूचना पर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version