27 घंटे बाद मिला बराज में डूबे युवक का शव
शनिवार को नहाने के क्रम में डूब गया था सोनू तिवारी, दो माह पूर्व हुई थी शादीप्रतिनिधि,
मोहम्मदगंज. शनिवार को नहाने के क्रम में भीम बराज में डूबे सोनू तिवारी का शव रविवार की दोपहर करीब तीन बजे स्वतः पानी के उपर आ गया. मोहम्मदगंज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया है. वहीं अंचल कार्यालय से आश्रित को मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. टंडवा, नबीनगर का सोनू तिवारी शनिवार को दिन के करीब 11 बजे भीम बराज में डूब गया था. वह अपने साथियों के साथ बराज में नहाने उतरा था. लेकिन 27 घंटे बाद भी शव नहीं मिलने पर गोताखोरों को बुलाया गया था. लेकिन उसके पहले ही शव पानी के ऊपर आ गया. इधर, सोनू की मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सोनू के परिजन फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करते हैं. सोनू घटना के दिन घर से कांडी जाने के लिए निकला था. इस बीच नहाने के लिए बराज में चला गया. उसके साथ अन्य लोग भी थे, जिसे नाविकों द्वारा बचा लिया गया था. सोनू की दो माह पूर्व ही शादी हुई थी. सोनू की मौत की खबर मिलने के बाद उसकी पत्नी की हालत काफी खराब हो गयी है. परिजनों को कहना है कि सोनू घर का कमाऊ सदस्य था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है