14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में रेल पटरी से युवक का शव बरामद, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी

पलामू में रेलवे ट्रेक से एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान गढ़वा जिले के बीरबल राम के रूप में हुई है.

पलामू जिले के ऊंटारी रोड डीडीयू रेलखंड के सतबहिनी व मोहम्मद गंज रेलवे स्टेशन के बीच एक युवक का शव बरामद हुआ है. नवगढ़ गांव के पास पोल संख्या 341/13 के निकट रेल पटरी के निकट से उंटारी पुलिस ने शव बरामद किया है. मृत युवक की पहचान गढ़वा जिले के खरौंधी थाने के बतरा गांव के बीरबल राम के रूप में हुई है. किसी ट्रेन से गिरकर मौत होने की आशंका जताई गई है. हालांकि अभी तक मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने घटना के सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है. पुलिस ने पहचान के बाद मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.

शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

जानकारी के अनुसार सतबहिनी व मोहम्मद गंज रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 341/13 के निकट गुरुवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना लोकल थानाप्रभारी उंटारी रोड को दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची उंटारी पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के जेब से मिली पैन कार्ड से मृतक की पहचान हुई. मौके पर पहुँचे सब इंस्पेक्टर मंनोज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घटना के सभी बिंदुओं पर छानबीन किया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: पोटका विधानसभा सीट एसटी के लिए है आरक्षित, 4-4 बार BJP और JMM ने मारी है बाजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें