22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, जंगल से लौटने के दौरान नहाने के क्रम में डूबीं

जानकारी के अनुसार पलामू जिले के मायापुर गांव के रमेश सिंह की दोनों बेटियां गांव के पास के जंगल में खुंखड़ी लेने गयी थीं. वापस लौट के क्रम में तालाब में स्नान करने लगीं. गहरे पानी होने के कारण दोनों बच्चियां डूब गयीं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक है.

मेदिनीनगर, चंद्रशेखर सिंह: पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मायापुर गांव के दो सगी बहनों के तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना शाम पांच बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मायापुर गांव के रमेश सिंह की दोनों बेटियां गांव के पास के जंगल में खुंखड़ी लेने गयी थीं. वापस लौट के क्रम में तालाब में स्नान करने लगीं. गहरे पानी होने के कारण दोनों बच्चियां डूब गयीं. घर वापस नहीं लौटने के बाद पिता रमेश सिंह आसपास ढूंढने लगे. इसके बाद कपड़ा देखकर उन्हें शक हुआ तो शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे और दोनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया. मृतकों में 12 वर्षीया लवली कुमारी सातवीं कक्षा की छात्रा थी एवं 9 वर्षीया आरूषी कुमारी तीसरी कक्षा की छात्रा थी. घटना के बाद गांव में शोक है. परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चियां किराना दुकान पर थीं. पिताजी के पहुंचने के बाद दोनों जंगल की ओर चली गयी थीं. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: महाधिवेशन: एक बार फिर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष चुने गए सुदेश महतो, बोले-झारखंडी अस्मिता से समझौता नहीं

जंगल से लौटने के दौरान नहाने लगीं

जानकारी के अनुसार मायापुर गांव के रमेश सिंह की दोनों बेटियां गांव के पास के जंगल में खुंखड़ी लेने गयी थीं. वापस लौट के क्रम में तालाब में स्नान करने लगीं. गहरे पानी होने के कारण दोनों बच्चियां डूब गयीं. देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने के बाद पिता रमेश सिंह आसपास ढूंढने लगे.

Also Read: झारखंड: आसमान से बरसी मौत, वज्रपात से एक ही परिवार के चार लोगों की गयी जान, मोबाइल पर देख रहे थे वीडियो

कपड़ा देख पिता को हुआ अंदेशा

बच्चियों के पिता रमेश सिंह खोजने के क्रम में तालाब के पास पहुंचे, तो देखा कि दोनों बच्ची का कपड़ा रखा हुआ है. इसके बाद अंदेशा हुआ. इसके बाद रमेश सिंह ने शोर मचाया. ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे. तालाब में काफी छानबीन करने के बाद देर शाम करीब 6:30 बजे दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाला गया.

Also Read: PHOTOS: झारखंड में जोरदार बारिश से पानी-पानी हुई जिंदगानी

दोनों बच्चियों की मौत से गांव में शोक

मृतकों में 12 वर्षीया लवली कुमारी सातवीं कक्षा की छात्रा थी एवं 9 वर्षीया आरूषी कुमारी तीसरी कक्षा की छात्रा थी. घटना के बाद गांव में शोक है. मृतक के पिता रमेश सिंह गांव में ही किराना दुकान चलाते हैं.

Also Read: बीआईटी मेसरा का 33वां दीक्षांत समारोह: 17 मेधावियों को गोल्ड मेडल, 2818 स्टूडेंट्स को मिलीं डिग्रियां

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चियां किराना दुकान पर थीं. पिताजी के पहुंचने के बाद दोनों जंगल की ओर चली गयी थीं. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: PHOTOS:गांधी जयंती से पूर्व रांची में स्‍वच्‍छता अभियान, राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलायी स्‍वच्‍छता की शपथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें