तालाब में डूबने से बालक की मौत
दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था
मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव में शुक्रवार की देर शाम दोस्तो के साथ नहाने के क्रम में डूबने से अश्विनी कुमार की मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि अश्विनी कुमार शाम में अपने चार दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था. इसी क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गयी. उसके दोस्तों ने गांव में आकर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे. डूबे बालक को बाहर निकाला. इसके बाद घटना की जानकारी थाना को दी. मृतक जमुने के माता द्रोपदी गुरुगोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में आठवीं का छात्र था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है