बालिका गृह में विक्षिप्त नाबालिग की मौत

मिर्गी से पीड़ित थी, मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हुआ शव का पोस्टमार्टम

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:21 PM

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के सुदना स्थित बालिका गृह में एक विक्षिप्त नाबालिग की मौत हो गयी. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर बालिका गृह को सौंप दिया गया. इस संबंध में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि नाबालिग विक्षिप्त थी, उसे मिर्गी (फरका) की बीमारी थी. उसका इलाज भी चल रहा था. सोमवार को खाना खाने के बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. जिसके बाद वह बेहोश हो गयी. बालिका गृह द्वारा उसे एमएमसीएच लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सदर सीओ अमरदीप कुमार वल्होत्रा की उपस्थिति में नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद बालिका गृह द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया गया. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि नाबालिग का कोई नहीं था. इसलिए बालिका गृह द्वारा ही उसका अंतिम संस्कार किया गया. वह 2023 से बालिका गृह में रह रही थी. एक माह पूर्व वह बालिका गृह से निकलकर भटक गयी थी. जिसके बाद उसे पुनः बालिका गृह पहुंचाया गया था. वह यहां अपनी बड़ी बहन के साथ रह रही थी. उसकी बड़ी बहन दुष्कर्म पीड़िता है. उसके बाद से दोनों बहनें बालिका गृह में रह रही थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version