कबाड़ में विस्फोट मामले में मृतकों की संख्या हुई पांच
एक घायल बालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, चार की घटनास्थल पर ही हुई थी मौत
मेदिनीनगर. मनातू थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में रविवार की शाम कबाड़ विक्रेता के यहां हुए विस्फोट मामले में 50 वर्षीय इश्तियाक अंसारी उर्फ मोटू, उसके 10 वर्षीय पुत्र शहादत अंसारी व सात वर्षीय पुत्र मजीद अंसारी एवं आठ वर्षीय शाहिद अंसारी (पिता हजरत अंसारी) व 10 वर्षीय वारिस अंसारी (पिता अकबर अंसारी) की मौत हो गयी. मजीद अंसारी की मौत इलाज के दौरान हुई. वह विस्फोट में गंभीर रूप से घायल था. पुलिस ने पांचों मृतकों के शव का एमएमसीएच में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. जबकि विस्फोट में गंभीर रूप से घायल इश्तियाक अंसारी की पुत्री रुखसाना खातून व अफसाना खातून का इलाज एमएमसीएच में चल रहा है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 12 मई की शाम करीब छह बजे पुलिस को सूचना मिली थी एक कबाड़ विक्रेता और उसके परिवार के पांच अन्य सदस्यों को अपने ही घर में कबाड़ संभालते समय गंभीर चोट आयी है. मृतक इश्तियाक अंसारी की 18 वर्षीय पुत्री रुखसाना खातून ने बताया है कि पिता अन्य कबाड़ के अलावा टीवी, आयरन ट्यूबिंग जैसी स्क्रैप सामग्रियों को छांट रहे थे अौर उसका वजन कर रहे थे. उसी दौरान अचानक स्क्रैप सामग्री में कहीं से कुछ फट गया. जिससे आसपास के सभी लोग घायल हो गये. एसपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण मृतक के निवास पर जमा हुए मलबा में अचानक विस्फोट होना है. विस्तृत जांच चल रही है. एफएसएल टीम भी मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है