श्रीमदभागवत कथा ज्ञान सप्ताह महोत्सव का निर्णय
शहर के गायत्री मंदिर रोड सुदना स्थित देवी मंडप में बैठक हुई
चार फरवरी 2025 से महोत्सव शुरू होगा और 11 फरवरी को समापन होगा प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर के गायत्री मंदिर रोड सुदना स्थित देवी मंडप में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता देवी मंडप समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ राजा पाठक ने की. संचालन समिति के सचिव अभिमन्यु ओझा ने किया. बैठक में श्रीमदभागवत कथा ज्ञान सप्ताह महोत्सव के आयोजन को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. तय किया गया कि श्री तुलसी मानस मंदिर परिसर सुदना में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. चार फरवरी 2025 से महोत्सव शुरू होगा और 11 फरवरी को इसका समापन किया जायेगा. इस महोत्सव की सफलता को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. समिति के कई सदस्यों ने इस मामले में अपना सुझाव दिया. कथावाचन के लिए उत्तर प्रदेश के वृंदावन से सुश्री अलका किशोरी को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. महोत्सव को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. समिति की अगली बैठक में आयोजन समिति का गठन किया जायेगा. अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि सबकी सहभागिता एवं सक्रियता से ही महोत्सव सफल होगा. बैठक में शामिल सदस्यों ने महोत्सव की तैयारी शुरू करने का निर्णय लिया और शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया. मौके पर रामाकांत पांडेय, अनिल पांडेय, मनीष उपाध्याय, नवल किशोर तिवारी, सुवंश पाल, अशोक गुप्ता, गुप्तेश्वर पाल, अजय पांडेय, संतोष पांडेय, प्रशांत सिंह, राघवेंद्र पाठक, शिव शंकर पाल, सुधीर सोनी, राजा गुप्ता, रघुवंश पांडेय, हेमंत सिंह, शोभा दुबे, शीनू पाठक, पूनम पांडेय, रूपा अग्रवाल, ज्योति, श्रुति, कालिंदा ओझा, नेहा मिश्रा, सरोज देवी, रंजूला सिन्हा, मिथलेश मिश्रा, संजीव मिश्रा सहित कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है