चुनाव में जीत-हार का फैसला बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की ही बदौलत

लोस चुनाव में बेहतर कार्य के लिए बूथ अध्यक्ष सम्मानित, विधायक सीपी सिंह ने कहा

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:15 PM

मेदिनीनगर. भाजपा का डालटनगंज विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन रविवार को टाउन हॉल में किया गया. मुख्य अतिथि रांची के विधायक सीपी सिंह थे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसके बाद अतिथियों ने लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले डालटनगंज विधानसभा के बूथ अध्यक्षों को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि चुनाव में जीत-हार का फैसला बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बदौलत ही होता है. लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता के बदौलत केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी. उन्होंने कहा कि बूथ कमेटी के सदस्यों की भाजपा में अहम भूमिका है. बूथ स्तर के कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव के दिन ही नहीं, बल्कि साल के 365 दिन आम लोगों के बीच काम करते हैं. उनकी समस्याओं से रूबरू होते हैं और तत्परता से उसका निदान करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनानी है. इसके लिए सभी को अभी से जुट जाने की जरूरत है. प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के बदौलत ही लोकसभा चुनाव में डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का बेहतर प्रदर्शन रहा. विधानसभा चुनाव में भी पार्टी कार्यकर्ता झारखंड में सबसे अधिक मतों से डालटनगंज विधानसभा से जीत दर्ज करायेंगे. जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की विचारधारा पर आधारित पार्टी है. कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी हैं. एक संकल्प लेकर लोकसभा में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य किया गया, दूसरा संकल्प लेकर झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने का काम करना है. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने की. संचालन नगर मंडल अध्यक्ष अविनाश सिन्हा छोटू व धन्यवाद ज्ञापन रामगढ़ मंडल अध्यक्ष शंभु पासवान ने किया. मौके पर श्याम नारायण दुबे, विपिन बिहारी सिंह, प्रेम सिंह, परशुराम ओझा, नरेंद्र पांडेय, विभाकर नारायण पांडेय, विनोद कुमार सिंह, दुर्गा जौहरी, अजय तिवारी, उदय शुक्ला, अरुणा शंकर, मंगल सिंह, प्रभात कुमार भुइयां, रूपा सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय, ज्योति पांडेय, सीटू गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, अरविंद गुप्ता, सोमेश सिंह, यादव प्रसाद सहित काफी संख्या में कार्यकता मौजूद थे

सांसद ने कार्यकर्ताअों का जताया आभार :

सांसद वीडी राम ने इस भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव में बूथ पर डट कर कार्य करने व भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताअों का आभार व्यक्त किया. कहा कि झारखंड में वर्तमान सरकार से राज्य की जनता का भला नहीं होने वाला है. राज्य सरकार जन विरोधी व विकास विरोधी नीतियों के साथ-साथ भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के संरक्षण और संसाधनों के दोहन में लगी हुई है. विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में जीत के लक्ष्य का संकल्प लें. ताकि प्रदेश से भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version