शांति समिति की बैठक में पूर्व निर्धारित रुट से जुलूस निकालने का निर्णय

थाना परिसर में अंचलाधिकारी राजकुंवर सिंह की अध्यक्षता में ईद, सरहुल, चैती छठ व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

By VIKASH NATH | March 28, 2025 6:07 PM

ईद, सरहुल, चैती छठ, रामनवमी पर्व को आपसी भाईचारे के बीच मनाने की जरूरत पांकी. थाना परिसर में अंचलाधिकारी राजकुंवर सिंह की अध्यक्षता में ईद, सरहुल, चैती छठ व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी गांवों से निकाले जाने वाले अखाड़ों और संवेदनशील स्थानों के बारे में जानकारी साझा की गयी. बैठक में निर्देेश दिया गया कि सभी लोग अपने-अपने स्तर से संवेदनशील स्थानों एवं अन्य स्थानों की निगरानी रखेंगे. यह सुनिश्चित करेंगे कि पर्व त्योहार में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. सभी धर्म के लोग सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारगी के साथ त्योहार मनायें. तय किया गया कि पूर्व निर्धारित रुट के अनुसार ही जुलूस निकलेगा. कहा गया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. व्हाट्सएप पर विधि व्यवस्था बिगाड़ने से संबंधित पोस्ट करने वालों व एडमिन पर भी कार्रवाई की जायेगी. जुलूस व झांकी पर वीडियोग्राफी एवं ड्रोन के माध्यम से रहेगी पैनी नजर रखी जायेगी. मौके पर इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो, थाना प्रभारी राजेश रंजन, एसआइ सुरेन्द्र राम, प्रमुख पंचम प्रसाद, लवली गुप्ता, जिला पार्षद सदस्य खुशबु कुमारी, मुकेश सिंह चंदेल, भाजपा नेता शत्रुघ्न सिंह, श्याम नंदन ओझा, मिथलेश यादव, मिंटी वर्मा, प्रद्युमन सिंह, बृजदेव सिंह, प्रेम प्रसाद, संतु सिंह, साधु मांझी, निरंजन सिंह, मिथलेश पांडेय, प्रमिला देवी, कार्तिक सिंह, उपेन्द्र गुप्ता, मिठू गुप्ता, रफीक अंसारी, पप्पू यादव, नेहाल अंसारी, संदीप उरांव, सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि समाजसेवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है