गर्मी से जलस्तर में कमी, कई चापाकल डेड

स्टेशन के मुख्य बाजारवाले इलाके में लगाये गये करीब आधा दर्जन चापाकल खराब हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 4:38 PM

मोहम्मदगंज. स्टेशन के मुख्य बाजारवाले इलाके में लगाये गये करीब आधा दर्जन चापाकल खराब हो गये हैं. जलस्तर नीचे चले जाने से इन चापाकलों से पानी नहीं निकल रहा है .इस कारण काफी परेशानी हो रही है. लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. दूर से पानी लाकर प्यास बुझा रहे है. स्टेशन रोड के इलाके में पेयजल सुविधा के लिए चापानल के अलावा सोलर जलमीनार भी विभिन्न मदों से लगायी गयी हैं. इनमें से एक जल मीनार पिछले छह माह से खराब है, जबकि इस जलमीनार से सटे एक दूसरे जलमीनार का पानी पीने लायक नहीं है. उसका टंकी ऊपर से खुला रहने से दूषित पानी आपूर्ति होती है. स्टेशन रोड का इलाका मोहम्मदगंज प्रखंड के मुख्य बाजार है. इस इलाके में करीब पांच से छह मीटर के दायरे में करीब एक दर्जन चापानल लगाया गया है .कई चापाकल की स्थिति पहले से खराब है. इतना ही नहीं प्रखंड के अलग-अलग हिस्से में भी चापाकलों की स्थिति काफी खराब हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version