दीनदयाल जी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने की जरूरत : भाजपा
दीनदयाल जी की पुण्यतिथि पर भाजपा जिला कार्यालय में समर्पण दिवस मनाया गया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/palamu-landmark-1-1024x683.jpg)
मेदिनीनगर. दीनदयाल जी की पुण्यतिथि पर भाजपा जिला कार्यालय में समर्पण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने की. मौके पर जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर हम उनके विचारों और योगदान को याद करते हैं. वे भारतीय जनसंघ के प्रमुख विचारक और राष्ट्रवादी चिंतक थे. उनका एकात्म मानववाद का सिद्धांत भारत की सांस्कृतिक और आर्थिक नीति के लिए एक महत्वपूर्ण दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है. वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे ने कहा कि आज के परिवेश में भी दीनदयाल उपाध्याय के प्रमुख विचार पार्टी कार्यकर्ताओं समाज एवं राष्ट्र के लिए प्रेरणादायी है. एकात्म मानववाद–विचारधारा समाजवाद और पूंजीवाद के बीच संतुलन स्थापित करती है. जिसमें व्यक्ति, समाज, और प्रकृति का समावेश होता है. उन्होंने भारतीय आर्थिक प्रणाली को स्वदेशी मॉडल पर विकसित करने पर जोर दिया. दीनदयाल जी का मानना था कि भारत को अपनी सांस्कृतिक पहचान बनाये रखते हुए विकास करना चाहिए. प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि दीनदयाल जी के अंत्योदय समाज के सबसे गरीब और पिछड़े वर्ग तक विकास की किरण पहुंचाना उनकी प्राथमिकता थी. दीनदयाल जी ने सशक्त भारत आत्मनिर्भर भारत विश्वगुरु बनाने की परिकल्पना की. उनकी विचारधारा आज भी सामाजिक और आर्थिक नीतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री ज्योति पांडे व धन्यवाद ज्ञापन विजय ठाकुर ने किया. मौके पर प्रेम सिंह, परशुराम ओझा, नारायण पांडेय, अमलेश्वर दुबे, शिवकुमार मिश्रा, सुनील पासवान, धर्मेंद्र उपाध्याय, अभिमन्यु तिवारी, सोमेश सिंह, दुर्गा जौहरी, रूपा सिंह, विश्वजीत पाठक, विपुल गुप्ता, ओमप्रकाश पप्पू , साधु माझी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है