डेहरी ऑन सोन बरवाडीह सवारी गाड़ी कैंसिल, यात्री परेशान

डेहरी बरवाडीह सटल सवारी गाड़ी को कैंसिल कर दिये जाने यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:29 PM

हुसैनाबाद. डेहरी बरवाडीह सटल सवारी गाड़ी को कैंसिल कर दिये जाने यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. जपला सिगसिगी रेल खंड में चलनेवाली डेहरी ऑन सोन बरवाडीह तक चलनेवाली इस सवारी गाड़ी में कजरात नवाडीह, जपला, हैदरनगर, कोसीआरा, मोहम्मदगंज स्टेशनों के अलावा कई अन्य स्टेशनों से काफी संख्या में यात्री गढ़वा, डाल्टनगंज, प्रतिदिन जाते हैं. दिन भर कोर्ट-कचहरी के अलावा अपने कई सरकारी कार्यों व अन्य जरूरी कार्यों के बाद शटल सवारी गाड़ी से वापस चले आते हैं, जिससे लोगों को काफी सहूलियत होती थी. लेकिन रविवार को रेल विभाग द्वारा इस सवारी गाड़ी को अचानक कैंसिल कर दी है. सोमवार की सुबह भी काफी संख्या में यात्री जपला स्टेशन पर जब डाल्टनगंज जाने के लिए पहुंचे तो पता चला की डेहरी ऑन सोन बरवाडीह सटल सवारी गाड़ी दो दिनों तक कैंसिल कर दी गयी है. रेल यात्रियों ने रेल विभाग से शीघ्र ही इस रेलखंड पर शटल सवारी गाड़ी की परिचालन कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version