Loading election data...

क्षतिपूर्ति की राशि व कार्रवाई की मांग, 11 घंटे सड़क जाम

अज्ञात वाहन के धक्के से गैरेज के बाहर खड़े दो वाहन क्षतिग्रस्त होने से आक्रोशित गैरेज संचालक ने ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 9:26 PM

छतरपुर. छतरपुर से नौडीहा बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर अमवा गांव में गैरेज के बाहर खड़े स्कार्पियो व बोलेरो बुधवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से क्षतिग्रस्त हो गये. गैरेज संचालक मंजूर अंसारी ने गुरुवार की सुबह जब वाहनों को क्षतिग्रस्त हालत में देखा, तो ग्रामीणों के सहयोग से सुबह पांच बजे ही सड़क जाम कर दिया. गैरेज मालिक को अंदेशा था कि उक्त मार्ग पर चलने वाले हाइवा के धक्के से ही दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. उसने बताया कि दोनों वाहन मरम्मत के लिए गैरेज में लाये गये थे. इधर, सड़क जाम के कारण आवागमन प्रभावित हो गया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस सुबह करीब 10 बजे जाम स्थल पर पहुंची. गैरेज संचालक ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति राशि व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने गैरेज संचालक को समझाया. लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा. इसके बाद पुलिस लौट गयी. जाम लगा रहा. शाम करीब चार बजे छतरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. उस समय आवागमन सामान्य था. लेकिन कई हाइवा को रोककर रखा गया था. थाना प्रभारी ने गैरेज संचालक से कहा कि सड़क जाम करने से आम लोगों को परेशानी होगी. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. जिस वाहन के धक्के से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, उसके बारे में जानकारी है, तो लिखित शिकायत दर्ज करायें. पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी. थाना प्रभारी के समझाने के बाद गैरेज संचालक ने रोककर रखे गये हाइवा को जाने दिया. तब जाकर करीब 11 घंटे बाद जाम हटा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version