स्वर्णकारों को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग

झारखंड राज्य स्वर्णकार संघ का प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिला. संघ के लोगों ने राज्यपाल संतोष गंगवार को ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 8:43 PM
an image

मेदिनीनगर. झारखंड राज्य स्वर्णकार संघ का प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिला. संघ के लोगों ने राज्यपाल संतोष गंगवार को ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से स्वर्ण आभूषण निर्माण कला को उद्योग का दर्जा देने, आभूषण निर्माण से जुड़े स्वर्णकारों को सब्सिडी के साथ ऋण उपलब्ध कराने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया है कि अन्य प्रदेशों के तर्ज पर झारखंड में भी स्वर्ण कला बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए. बोर्ड का गठन होने से स्वर्णकार समाज के लोगों को लाभ मिलेगा. संघ के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद जौहरी ने राज्यपाल को स्वर्णकार समाज की दशा से अवगत कराया. झारखंड में स्वर्णकारों की आबादी करीब 15 लाख है. अधिकांश लोग आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं. वे फटेहाल स्थिति से गुजर रहे हैं. उन्हें सरकार के किसी योजना का लाभ नहीं मिलता है. ऐसी स्थिति में स्वर्णकार समाज को अत्यंत पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने की आवश्यकता है. ताकि स्वर्णकारों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. प्रतिनिधि मंडल में संघ के अरविंद ठाकुर, महेश सोनी, बैजू सोनी, अखिलेश सोनी, पायल सोनी व विनोद वर्मा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version