डीलर पर कार्रवाई करने की मांग
पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने पांकी प्रखंड के सगालीम गांव के डीलर नंददेव बैठा पर राशन घोटाला करने का आरोप लगाया है.
फोटो 7 डालपीएच- 16 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने पांकी प्रखंड के सगालीम गांव के डीलर नंददेव बैठा पर राशन घोटाला करने का आरोप लगाया है.शनिवार को विधायक डॉ मेहता ने डीसी शशि रंजन से मिलकर डीलर द्वारा राशन गबन करने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सगालीम गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने डीलर नंददेव बैठा के खिलाफ शिकायत की थी. उक्त डीलर द्वारा डबल राशन कार्ड बनाकर गलत तरीके से अनाज का गबन कर रहा है. साथ ही पिछले कई वर्षों से मृत कार्डधारियों के नाम पर राशन का अवैध उठाव कर रहा है. विधायक ने बताया कि डीलर स्वयं अपने नाम से लाल कार्ड बना रखा है. परिवार के चार सदस्यों ने लाल कार्ड बना रखा है.आरोप है कि अंत्योदय राशन कार्ड भी है. इसी तरह राकेश कुमार प्रजापति का भी डबल राशन कार्ड बनाकर डीलर द्वारा राशन गबन किया जा रहा है. विधायक ने डीलर पर कम राशन वितरण करने का भी आरोप लगाया है. विधायक ने बताया कि डीलर नंददेव बैठा पर कई बार राशन घोटाला करने का आरोप लग चुका है. विधायक ने पलामू डीसी से डीलर पर सख्त कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द करने की मांग की है. विधायक ने बताया कि पांकी विधानसभा में डीलर गरीबों को हक मार रहे हैं, इससे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.डीलरों की मनमानी अब नहीं चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है