हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, थाना के समक्ष प्रदर्शनफ्लैग…
10 मई से लापता छिपादोहर के 25 वर्षीय मोनू मिश्रा का नर कंकाल सोमवार को महुआखला पचघारा जंगल में मिला था
विश्रामपुर. नावाडीह कला ओपी क्षेत्र के छिपादोहर गांव के मोनू मिश्रा का नर कंकाल बरामद होने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मंगलवार को थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्रामीण अपहरण व हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी व नावाडीह कला ओपी प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि नावाडीह कला ओपी व विश्रामपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी नामजद आरोपियों पर कार्रवाई की बात तो दूर उनसे कड़ाई के साथ पूछताछ भी नहीं की गयी. पुलिस शव भी ढूंढने में नाकाम रही. थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे. थाना प्रभारी के इस आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ. मालूम हो कि छिपादोहर के चंद्रशेखर मिश्रा का 25 वर्षीय पुत्र मोनू मिश्रा 10 मई से लापता था. जिसका नर कंकाल सोमवार को महुआखला पचघारा जंगल से बरामद हुआ था. बेटे की बरामदगी के लिए पिता रोजाना लगाते रहे गुहार : मोनू के लापता होने के बाद पिता चंद्रशेखर मिश्रा उसकी बरामदगी के लिए प्रत्येक दिन पुलिस के पास जाकर गुहार लगाते रहे. वह नावाडीह कला ओपी व विश्रामपुर थाना का चक्कर लगाते रहे. नावाडीह कला ओपी और विश्रामपुर पुलिस से मायूस होने के बाद उन्होंने पुलिस निरीक्षक से मिलकर अपनी व्यथा सुनायी. पलामू एसपी से मिलने उनके कार्यालय भी गये, लेकिन चुनाव कार्य से मुख्यालय से बाहर होने के कारण एसपी से उनकी मुलाकात नहीं हो पायी. तब उन्होंने एसपी कार्यालय में आवेदन जमा करा दिया था. नर कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया : मोनू मिश्रा का नर कंकाल फॉरेंसिक जांच के लिए पुलिस ने रिम्स, रांची भेज दिया है. जानकारी के अनुसार विश्रामपुर पुलिस ने नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा था. लेकिन वहां नर कंकाल का पोस्टमार्टम या फॉरेंसिक जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण उसे रिम्स भेजा गया. इधर मृतक के परिजन ने फॉरेंसिक जांच की लंबी प्रक्रिया को देखते हुए नर कंकाल के अवशेष को संग्रह कर एक कृत्रिम पुतले के साथ दाह संस्कार की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है