13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कोहरे से रेल की घटी रफ्तार, विलंब से चल रही हैं सभी ट्रेनें, यात्री परेशान

पिछले तीन दिनों से घना कुहासा व कड़ाके की ठंड के कारण आम जन जीवन पर असर पड़ रहा है. इसका असर ट्रेन परिचालन की भी पड़ रहा है.

मोहम्मदगंज. पिछले तीन दिनों से घना कुहासा व कड़ाके की ठंड के कारण आम जन जीवन पर असर पड़ रहा है. इसका असर ट्रेन परिचालन की भी पड़ रहा है. रेल की रफ्तार धीमी हो गयी है .कुहासा के कारण सोन नगर व गढ़वा रेल खंड के बीच चलनेवाली सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन लेट चल रही है. मंगलवार की रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह में करीब 11 व 12 बजे के बीच हल्की धूप निकल रही है. जबकि दिन के चार बजे के पूर्व ही शाम ढल जाता है. मौसम लगातार कुहासा के आगोश में है. इस कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस रूट में चलनेवाली सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब दो से तीन घंटे देर से चल रही हैं. कड़ाके की ठंड व कुहासा के कारण सड़कें भी सुनसान हैं. रेल पटरी के बीच घना कोहरा ने रेल परिचालन में बाधा उत्पन्न किया है. इस रूट में एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन मिला कर करीब नौ यात्री ट्रेनों का परिचालन होता है, ये सभी लेट से चल रही हैं. ट्रेनों के आगमन का इंतजार में यात्रियों की ठंड ने मुश्किलें बढ़ा दी है. ट्रेनों की प्रतीक्षा में यात्री हलकान होते हैं. ट्रेनों का विलंब होने से रात्रि में ट्रेन पकड़ना इन दिनों अधिक कष्ट दायक है. जिला मुख्यालय से आवागमन का साधन इस इलाके में ट्रेन ही है. मेदिनीनगर से देर शाम में लोग ट्रेन पकड़ते हैं. मंगलवार को भी धूप के लिए ग्रामीण तरस गये. इस दिन बरवाडीह से डेहरी जाने वाली ट्रेन तीन घंटा विलंब से चली. कुहासा के कारण लंबी दूरी की सभी ट्रेन निर्धारित समय से लेट से चल रही हैं. इससे अधिक परेशानी यात्रियों को प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करने में होता है. मंगलवार को मोहम्मदगंज शीतलहर व कोहरे से पूरा दिन ढका रहा, सभी ट्रेन लेट से चली. यात्री काफी परेशान दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें