डीइओ ने सिंदुरिया स्कूल के शिक्षकों का वेतन रोका
मामला : एक छात्र कमरे में सो गया था और शिक्षक स्कूल में ताला बंदकर घर चले गये थे.
मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के सिंदुरिया मध्य विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सख्त कदम उठाया है. डीइओ रंधीर कुजूर ने इस मामले में विद्यालय के शिक्षकों का वेतन रोक दिया है. साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है. मालूम हो कि शनिवार को एक छात्र कमरे में सो गया था और शिक्षक स्कूल में ताला बंदकर घर चले गये थे. काफी देर के बाद जब बच्चे की नींद खुली, तो उसने खुद को कमरे में बंद पाया. इस कारण वह रोने-चीखने लगा. ग्रामीणों ने स्कूल भवन से बच्चे के रोने की आवाज सुनी, तो वहां पहुंचे. बच्चे से बात कर उसे बाहर निकालने को आश्वस्त किया. पूरे मामले की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल का ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला. सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मामले की जांच के लिए स्कूल पहुंचे. उन्होंने शिक्षकों से पूछताछ कर विद्यालय में बच्चा बंद रहने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा. डीइओ ने बताया कि शिक्षकों से स्पष्टीकरण मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. जांच के दौरान जो बात उभर कर सामने आयी है, उसके मुताबिक इसमें विद्यालय के शिक्षकों की घोर लापरवाही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है