मेदिनीनगर.
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने रामनवमी व बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिले के विभिन्न विद्युत सब स्टेशन में खराबी रहने पर शिकायत के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है. विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर अथवा विद्युत आपूर्ति संबंधी अन्य शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए उपभोक्ता संबंधित विद्युत शक्ति उप केंद्र के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. रेड़मा उप केंद्र के लिए मोबाइल नंबर 8002666011, सुदना 9570049353, बैरिया 7321032442, सेमरा 7544910571, रामगढ़ 9060039490, गांधीपुर 9661790685, कचरवा 8002261032, पोखराहा 8539060402, सतबरवा 8290990025, लेस्लीगंज 7783048704, आसेहार 8235499382, पांकी 7320092941, पदमा 7091739169, पाटन 6206762209, कुटमू 8540998249, कजरुकला 8809175182, उंटारी रोड 9102744842, तुकबेरा 7209821947, नावा बाजार 9470521748 व रेहला के लिए मोबाइल नंबर 9546336242 जारी किया गया है.