14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: पलामू में सम्मानित किये जायेंगे संविधान सभा के सदस्य यदु बाबू के वंशज

Jharkhand News: संविधान सभा के सदस्य रहे स्व यदुवंश सहाय के पुत्र वृजनंदन सहाय उर्फ मोहन बाबू को सम्मानित किया जायेगा. समाजसेवी मोहन बाबू, स्व सहाय के तीसरे पुत्र हैं, जो वर्तमान में जेलहाता, डालटेनगंज में रहते हैं. संविधान पर इनके पिता ने हस्ताक्षर किये थे.

Jharkhand News: आजादी का अमृत महोत्सव, एक भारत-श्रेष्ठ भारत एवं संविधान दिवस पर संविधान सभा के सदस्य के वंशज को सम्मानित किया जायेगा. आम लोगों में देश की एकता-अखंडता को प्रचारित-प्रसारित करने तथा संविधान के मूल्यों की जानकारी देने के लिए पलामू के गिरिवर प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थी गुरुवार (24 नवंबर) को सुबह 10 बजे से विद्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकालेंगे.

तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन कल से

आजादी का अमृत महोत्सव, एक भारत-श्रेष्ठ भारत एवं संविधान दिवस पर केंद्रीय संचार ब्यूरो (पीआईबी) डालटेनगंज की ओर से मेदिनीनगर के गांधी स्मृति टाउन हॉल में तीन दिवसीय (24 से 26 नवंबर 2022) चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनी का उद्देश्य देश और राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करना, भारत की एकता और अखंडता को बनाये रखना, सांस्कृतिक विरासत का आदान-प्रदान करना एवं संवैधानिक मूल्यों के बारे में आम लोगों को जागरूक करना है.

Also Read: पलामू में 24 नवंबर को दिखेगा भाजपा का आक्रोश, सांसद बीडी राम ने हेमंत सरकार को बताया विफल
संविधान सभा के सदस्य के वंशज होंगे सम्मानित

चित्र प्रदर्शनी के दौरान संविधान सभा के सदस्य रहे स्व यदुवंश सहाय के पुत्र वृजनंदन सहाय उर्फ मोहन बाबू को सम्मानित किया जायेगा. समाजसेवी मोहन बाबू, स्व सहाय के तीसरे पुत्र हैं, जो वर्तमान में जेलहाता, डालटेनगंज में रहते हैं. संविधान पर इनके पिता ने हस्ताक्षर किये थे.

संविधान निर्माण में पलामू की भूमिका पर विशेष पैनल

तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी में भारत के संविधान निर्माण समिति के सदस्य रहे पलामू जिला के स्व यदुवंश सहाय उर्फ यदु बाबू एवं अमिय कुमार घोष उर्प गोपा बाबू के चित्रों के साथ-साथ उनका जीवन परिचय, स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान, गांधी जी के साथ स्वतंत्रता संग्राम में उनकी दुलर्भ तस्वीरें, संविधान पर किये गये हस्ताक्षर पर विशेष पैनल्स तैयार किये गये हैं.

पलामू के स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर-पीतांबर की जीवनी की प्रस्तुति

पलामू प्रमंडल के दो वीर स्वतंत्रता सेनानियों नीलांबर सिंह और पीतांबर सिंह की वीरता की कहानी भी प्रदर्शनी का आकर्षण होगी. गढ़वा जिला के भंडरिया प्रखंड के चेमो सनेया गांव से आने वाले इन दोनों भाइयों ने सन् 1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजों को न सिर्फ खुली चुनौती दी थी, बल्कि अनेकों बार उनके दांत खट्टे किये थे. ये आलेख प्रभात खबर के गढ़वा के वरीय संवाददाता विनोद पाठक के हैं, जिसे प्रभात खबर ने प्रदर्शनी के लिए उपलब्ध कराया है.

Also Read: पलामू सांसद ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, सुदूर इलाके तक में पेयजल और बिजली पहुंचाने का हुआ निर्णय
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

चित्र प्रदर्शनी से पहले युवाओं और छात्रों को आजादी का अमृत महोत्सव एवं संविधान दिवस का महत्व समझाने के लिए क्विज, रंगोली, पेंटिंग, भाषण एवं निबंध प्रतियोगाताओं का आयोजन किया जायेगा. प्रदर्शनी स्थल पर भी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ गीत एवं नाटक प्रभाग की टीम तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.

उद्घाटन समारोह में ये रहेंगे मौजूद

प्रदर्शनी का उद्घाटन 24 नवंबर को सुबह 11 बजे होगा. इसमें पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, विधायक आलोक चौरसिया, मेयर अरुणा शंकर, उप महापौर राकेश कुमार सिंह, पलामू प्रमंडल के आयुक्त जटाशंकर चौधरी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पूर्वी जोन के महानिदेशक भूपेंद्र कैंथोला, पलामू के उपायुक्त आंजनेयुलु डोड्डे, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामलखन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह एवं अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे.

पीआईबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

बुधवार को टाउन हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पूर्वी जोन के महानिदेशक भूपेंद्र कैंथोला, रांची क्षेत्र के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर एवं पीआईबी रांची के कार्यालय प्रमुख ओंकार नाथ पांडेय ने यह जानकारी दी.

पलामू से सैकत चटर्जी की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें