बंद सरकारी स्कूल से 180 लीटर स्प्रीट व देसी शराब बरामद

थाना क्षेत्र के बिहार की सीमा से सटे उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया से पुलिस ने भारी मात्रा में स्प्रीट व देसी शराब बरामद की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 8:46 PM

हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के बिहार की सीमा से सटे उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया से पुलिस ने भारी मात्रा में स्प्रीट व देसी शराब बरामद की है. छापेमारी में 280 लीटर स्प्रीट व देसी शराब की 180 एमएल का 425 बोतल भरी हुई शराब बरामद की गयी है. हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया में शराब का भंडारण किया गया है. जिस स्कूल से शराब बरामद की गयी है. वह पिछले आठ वर्षों से बंद है. 2016 में इस विद्यालय को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलहिया में मर्ज कर दिया गया है. छापेमारी में विद्यालय के किचन शेड में सात गैलन में रखे 280 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है. प्रत्येक गैलन में 40-40 लीटर स्प्रीट भरी हुई थी. जबकि रॉयल क्लासिक लेमन देसी शराब 180 एमएल के बोतल में 425 पीस बरामद की गयी. शराब व स्प्रिट बरामद करने के बाद पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि विद्यालय जैसे भवन में शराब किसके द्वारा रखी गयी थी. बंद स्कूल की देखरेख करने वाले व शराब रखने वाले के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version