VIDEO: झारखंड में प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, भारत को विश्वगुरु बनाने का दिया ये मंत्र

ख्याति प्राप्त कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज पलामू जिले के चैनपुर के बुढ़ीवीर व सदर प्रखंड के सुआ गांव में पहुंचे. स्थानीय महिलाएं, स्कूली बच्चे फूलों की वर्षा कर व आदिवासियों ने मांदर व नगाड़ों की थाप पर गीत गाकर देवकीनंदन जी का स्वागत किया.

By Guru Swarup Mishra | November 27, 2023 4:10 PM

ख्याति प्राप्त कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर के बुढ़ीवीर व सदर प्रखंड के सुआ गांव में पहुंचे. स्थानीय महिलाएं, स्कूली बच्चे फूलों की वर्षा कर व आदिवासियों ने मांदर व नगाड़ों की थाप पर गीत गाकर देवकीनंदन जी का स्वागत किया. उन्होंने जरूरतमंद व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. परशुराम युवा वाहिनी के संरक्षक अर्जुन पांडेय उर्फ गुरू पांडेय, समिति के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने देवकीनंदन ठाकुर जी को माला पहनाकर सम्मानित किया. मौके पर देवकीनंदन ठाकुर जी ने कहा कि अलग-अलग जातियों में सनातनी बटेंगे तो देश कमजोर होगा. सुदूर इलाकों के भोलेभाले जनजातियों को अपने प्रभाव में लेकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. सनातनी जाति में बटेंगे तो कमजोर हो जायेंगे. धर्म परिवर्तन करने के लिए आदिवासियों को निशाना बनाया जा रहा है. देश में सनातन को कमजोर करने का प्रयास है, लेकिन वैसे लोग मंसूबे में सफल नहीं होंगे. धर्म की रक्षा करना है तो सबसे पहले अपने माता-पिता की बात मानें. राम के आदर्श को अपनायें, अपने पत्नी के सिवा सभी को मां-बहन समझें. बेटी सीता जैसी व बेटा राम जैसा बने तो भारत विश्व गुरु बन जायेगा.

Next Article

Exit mobile version